ख्वाहिशों का कोई आसमां नहीं होता ,
आशाओं से भरी इस दुनिया में ,
हसरतों की कोई गहराई नहीं होती |
कभी -कभी नाम कर जाते है लोग ,
अपने जुनून के दम पर ,क्यूँकि
हाथों की लकीरों में ही सब लिखा
नहीं होता |
कुछ सफलताएं ऐसी होती हैं जो खुद से ज्यादा दूसरो को ख़ुशी देती हैं और साथ ही साथ जमीन से जोड़कर भी रखती हैं | लाख कमियां हो आपके अंदर मगर इच्छाशक्ति से सबकुछ किया जा सकता है ,क्यूंकि सही ही कहा गया है "मन के हारे हार है ,मन के जीते जीत "| हर बच्चे को पढ़ने का अवसर मिलना चाहिए , खासकर बेटियों को क्यूंकि वे अभिमान होती हैं | हर उस चीज़ से प्रेरित होइये जो आपके जीवन को सफल बनाये |
हरिवंश राय बच्चन की चंद पंकितयाँ लिखना चाहूंगी-------------------
"
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती"
आस्था जायसवाल
No comments:
Post a Comment