सपने
कहते है जिस लक्ष्य को हम पाना चाहते है उसे पाने के लिए कुछ भी कर जाना चाहिये। मुझे भी ऐसा ही लगता है क्यूंकि सिर्फ सपने देखने से तो पूरे नहीं होते उनके लिए मेहनत करनी पड़ती है, त्याग और समर्पण किसी सपने को साकार करते है। पर जरुरी नहीं हर सितारा चमके ही। भले ही उसकी रोशिनी धीमी हो पर रहता वो सितारा ही है। किस्मत बड़ी....... चीज़ है। कभी - कभी भरोसे को हिला देती है इसलिए कुछ पाने के लिए सबकुछ खो देना कोई समझदारी नही है। अगर वो हंसी और ख़ुशी ही न रहे , वो छोटे -छोटे शौक और खुशियो को ही हम दबा ले तो शायद हम जिंदगी के किसी पड़ाव पे अपने वजूद को तलाशते नज़र आये।
मेरे कहने को मतलब बिलकुल नही है की बस खाओ - पियो और मस्त हो के जियो। दुनिया ऐसे लोगो से भरी पड़ी है जो अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा चाहते है जैसे कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर पर उसे पाने के लिए मेहनत बहुत कम लोग करते है। कामयाबी का कोई शार्ट कट नहीं है तो लाज़मी है की जान तो लगनी ही पड़ेगी पर खुद से लड़ के कोई जंग नहीं जीती जाती। कई मौके आते है जब हम खुद पर से भरोसा खोने लगते है। हर हार आखिरी नहीं होती। जरुरी ये है की हम खुद से प्यार करे और हर हालात के लिए तयार रहे। दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्होंने अपनी लगन से वो हासिल किया जिसके सपने वो देखते थे,पर उनसे अधिक वो लोग है जो अपने सपने को तो न पा सके पर कुछ उससे भी बेहतर कुछ कर गए। हमें एक जिंदगी मिली है तो जी के भी कुछ किया जा सकता है................. फिर मर -मर के ही क्यों
मेरे कहने को मतलब बिलकुल नही है की बस खाओ - पियो और मस्त हो के जियो। दुनिया ऐसे लोगो से भरी पड़ी है जो अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा चाहते है जैसे कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर पर उसे पाने के लिए मेहनत बहुत कम लोग करते है। कामयाबी का कोई शार्ट कट नहीं है तो लाज़मी है की जान तो लगनी ही पड़ेगी पर खुद से लड़ के कोई जंग नहीं जीती जाती। कई मौके आते है जब हम खुद पर से भरोसा खोने लगते है। हर हार आखिरी नहीं होती। जरुरी ये है की हम खुद से प्यार करे और हर हालात के लिए तयार रहे। दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्होंने अपनी लगन से वो हासिल किया जिसके सपने वो देखते थे,पर उनसे अधिक वो लोग है जो अपने सपने को तो न पा सके पर कुछ उससे भी बेहतर कुछ कर गए। हमें एक जिंदगी मिली है तो जी के भी कुछ किया जा सकता है................. फिर मर -मर के ही क्यों
आस्था जायसवाल
No comments:
Post a Comment